जौनपुर(2मई) पंवारा थाना क्षेत्र के कठार गाव के समीप साईकिल से जा रहे प्रधान के पिता की दिलक्षको दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव घर ले गए।
पंवारा थाना क्षेत्र के लासा गाव के बुद्धिराम कन्नौजिया(65) साईकिल से कहीं जा रहे थे।
कठार गाव के समीप पुल के पास सुबह सात बजे जैसे ही पहुंचे थे कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया जिससे उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। राहगीरों द्वारा गांव मे सूचना पर वहा ग्रामीणों की भीड़ जुट जाने से उनकी पहचान लासा गांव के प्रधान बूटानी के दादा बुद्धिराम के रूप मे हुई। तब परिजनो को सुचना दिया गया। मौके पर पहुच कर मृतक को साथ ले गए।