जौनपुर(01मई) केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुरलीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक की ट्रेन के धक्के से मौत हो गयी।
ग्राम खलवा निवासी 22 वर्षीय रिंकू राम ओड़िहार गाजीपुर की ट्रेन के धक्के से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कोतवाल संजय दत्त ने बताया कि मृतक मानसिक विक्षिप्त था। वह पचवर गांव में एक रिश्तेदारी में आया हुआ था।