जौनपुर (01मई)। मछलीशहर का अभियुक्त बीते 17 अप्रैल को दीवानी न्यायालय की कैंटीन से फरार हुए अभियुक्त की बरामदगी को लेकर पुलिस सारे सूत्र लगा चुकी। किन्तु अभी तक फरार अभियक्त दुबारा पुलिस के हाथ नहीं लग सका।
मछलीशहर कोतवाली के ग्राम बसहटा निवासी शिवबहादुर यादव पर छेडखानी, एससीएसटी, गुंडा एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अभी कुछ माह पहले ही उसे जिलाबदर भी घोषित किया गया था। बीते 17अप्रैल को पेशी के दौरान जौनपुर दीवानी न्यायालय की कैंटीन से पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था। चकमा देकर फरार हुए अभियुक्त के साथ गये दोनों सिपाहियो के खिलाफ कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने लाईन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। किन्तु तमाम सूत्रों के आधार पर लगातार दबिश के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी। पुलिस को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। अंत मे थक हार पुलिस अधीक्षक ने रविवार को फरार अभियक्त की सूचना या गिरफ्तारी कराने वालों को दस हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित