जौनपुर(01मई)। केराकत तहसील ग्राम परमानंदपुर निवासी व्यक्ति ने दुर्गा माँ के मंदिर के पास खड़ी कर किसी काम से कचहरी में चले गए थोड़ी देर में आने के बाद बाईक गायब थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
परमानंद निवासी रामचंद्र सरोज आज दोपहर को दिन में 12 बजे अपनी मोटरसाइकिल होंडा साइन UP 62 AR 8582 केराकत तहसील के दुर्गा माँ के मंदिर के पास खड़ी कर किसी काम से कचहरी में चले गए।जब वह वापस अपनी बाइक के पास आये तो बाइक वहाँ खड़ी न देख भौचक्के रह गए ।वह आसपास अपनी बाइक की खोजबीन किये तो बाइक नही मिली । पीड़ित थक हारकर अपने बाइक चोरी होने की सूचना केराकत कोतवाली पुलिस को दी और केराकत कोतवाली पुलिस बाइक चोरी की तहरीर प्राप्त होते ही मामले की छानबीन में जुट गयी। आये दिन लगातार बाइक चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है।