जौनपुर (01मई)। जफराबाद व मड़ियाहूं रेलवे स्टेशनों के रेलवे लाइन के किनारे झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों से जीआरपी ने अभियान चलाकर बुधवार को खाली कराया। अभियान से वर्षों से कब्जा जमाने लोगों में खलबली मचा रहा। लेकिन कोई कुछ नहीं बोल सका।
जफराबाद व मड़ियाहूं के मध्यकिलोमीटर संख्या -38/4-5 पर रेलवे लाईन के किनारे अतिक्रमण अभियान 12-00 बजे से 2-30 बजे तक चलाया गया। जिसमें 08 झोपड़ी , 02 पक्के मकान एवं 01ट्यूबवेल मशीन घर को जो रेलवे के भूमि मे अतिक्रमण था। रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक कमलेश कुमार, उप निरीक्षक जेसी शर्मा, स उ नि राजेंद्र प्रसाद यादव , का.पंकज कुमार मिश्र , व अन्य स्टाफ सहित राजकीय रेलवे पुलिस जौनपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार एवं का. मो शमीम व पी डब्ल्यूआई बी एल मण्डल व उसके अन्य गैंग मन के सहयोग से सभी को अतिक्रमणमुक्त कर हटवाया गया। जीआरपी के उपनिरीक्षक कमलेश ने बताया कि इस अतिक्रमण अभियान से रेल परिसर को सुरक्षित कराया गया है ।