Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भाजपा बेइमानो की सरकार है- तुफानी सरोज। जनता भाजपा और कांग्रेस से रहे सतर्क- प्रत्याशी टी राम

जौनपुर। भाजपा बेइमानो की सरकार है- तुफानी सरोज। जनता भाजपा और कांग्रेस से रहे सतर्क- प्रत्याशी टी राम

जौनपुर (01मई)। मछलीशहर लोकसभा के जफराबाद विधानसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी माननीय त्रिभुवन राम ने चुनावी दौरा कर नुक्कड़ सभा किया और अपनी जीत के लिए वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा से सर्तक रहने का मंत्र दिया। टी राम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बशीरपुर, सलखापुर, कादीपुर बस्ती, जनसम्पर्क कर नुक्कड़ सभा किया। बैठक में अनिश कुमार, नन्दलाल यादव मैनेजर, रामेश्वर निषाद सपा विधानसभा अध्यक्ष, शिवसंत यादव, संजीव कुमार, राम आसरे नागर, रामअचल चौहान प्रधान, धर्मवीर, छोटेलाल पटेल, भुलयी चौहान सूरजबली, अखिलेश चौहान, रामअवध चौहान रहे।

सांसद तुफानी सरोज ने भी गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

√ मुफ्तीगंज विकास खंड के मुर्तजाबाद गांव में नुक्कड़ सभा कर गठबंधन के प्रत्याशी टी. राम के लिए वोट मांगा। सपा के पूर्व सांसद तुफानी राम सरोज ने मुर्तजाबाद गांव में नुक्कड़ सभा कर कहा कि यह बेइमानो की सरकार है कभी नरेन्द्र मोदी अपने को तेली बताते है कभी बैकवर्ड बताते है। लेकिन मैं कहता हुं कि मोदी फारवर्ड है। कागज पर बैकवर्ड है। क्योकि इन्होंने जनता के साथ खिलवाड़ किया है। देश के 40 जवान शहीद हुए तो मोदी के सह पर शहीद हुए। इनके पास अब वोट मागने का कोई मुद्दा नहीं रह गया है। क्योंकि जो यह वादा किए थे उसको पूरा नहीं कर पाये। इसलिए आप लोगो से देश बचाने के लिए और भाजपा के बेइमानो को भगाने के लिए आने वाले 12 मई को हाथी का इतना बटन दबवा देना जिससे मुफ्तीगंज ब्लाक से डेढ़ लाख वोट से लीड कर त्रिभुवन राम संसद में पहुंच कर आप लोगों की लड़ाई लड़ सके। इस अवसर पर बसपा के पूर्व प्रत्याशी उर्मिला राज, सपा के पूर्व प्रत्याशी संजय सरोज, बाबा चौरसिया, जीतबहादुर यादव, सुरेश यादव, छोटेलाल चौरसिया, फकरे आलम, गुड्डू चौहान, हंसा सरोज, राजकुमार सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!