जौनपुर (01मई)। मछलीशहर कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान का दूसरे मंजिला का प्लास्टर कर रहा राजमिस्त्री असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
नगर से सटे सराय यूसुफ गांव निवासी रामफेर 45 वर्ष राजमिस्त्री का कार्य करता है। बुधवार को नगर के सादीगंज मोहल्ले में स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर पैड बाँधकर प्लास्टर का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वह असन्तुलित होकर पैड से फिसल कर नीचे गिर पड़े। मौके पर मौजूद अगल बगल के लोग उन्हें नगर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए। जहाँ चिकित्सक ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।