जौनपुर (01मई)। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां गांव में मंगलवार की देर रात दो पक्षों में बच्चों को लेकर विवाद होने लगा।उसके बाद हुई मारपीट में दो महिलायें गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
उत्तरगावां गांव में मंगलवार की रात बुझारत और कोलइ निषाद के घर के दो किशोरों में दिन में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। रात दस बजे दोनो किशोर फिर झगड़ा करने लगे। बच्चों के बीच मे गाली गलौज होते हुए देख दोनों परिवार के लोग समझाने के जगह मारपीट करने लगे। जिसमें एक पक्ष से रेखा देवी पत्नी बुझारत निषाद 40 वर्ष दूसरे पक्ष से कलावती देवी पत्नी कोलइ निषाद 50 वर्ष घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 की पुलिस घायल महिलाओं को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा लिखकर कारवाई शुरू कर दिया है।