जौनपुर(01मई)। महराजगंज थाना क्षेत्र के लोहरियांव गांव में छप्पर में खाना बनाते समय किशोरी की झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने 80% किशोरी के जल जाने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
लोहरियांव गांव निवासी नीतू गौतम (18 वर्ष) पुत्री राजमणि सुबह खाना बनाते समय झुलस गई। आग बुझाने पहुंचे नीतू के पिता राजमणि का दोनो हाथ जल गया। आग की लपटों में गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। इसी तरह किशोरी को आग से बाहर निकाला गया तुरंत परिजनों ने नीतू को इलाज हेतु महराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर स्वतंत्र ने बताया कि युवती लगभग 80 फीसदी जल चुकी हैं।