जौनपुर(01मई)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरोखनपुर के पास बुधवार को 11 बजे अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। ग्रामीणों ने उठाकर उसे सीएचसी पहुंचाया इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार पुराऊपुर निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह अपनी बाइक से सतहरिया जा रहे थे, जैसे ही वह सरोखनपुर गांव के पास पहुचे ही थे पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जब तक वह संभलते बाईक समेत नीचे गिर गए। और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होते देख चिकित्साधिकारी ने जिलचिकित्सालय रेफर कर दिया।