जौनपुर(01मई)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुरलीपुर रेलवे क्रासिंग के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जेब से तलाशी के दौरान मिली मोबाइल फोन और कुछ कागज के आधार पर उसकी पहचान किया गया। शिक्षकों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के मुरलीपुर रेलवे क्रासिंग के पास युवक का शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जेब से कुछ कागजात निकालने के बाद उसके घर फोन किया। परिजनों के आने के बाद उसकी पहचान गाजीपुर जिले के औड़ियार खलवां निवासी लालू राम के पुत्र 22 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है। वह एक दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के पचवर डगरा स्थित अपने रिश्तेदारी में आया था। आशंका है कि किसी ट्रेन पर चढ़ने के चक्कर में गिरने से उसकी मौत हुई हो गई। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को परिजनों के सामने पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।