Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आग लगने से ट्रैक्टर ट्राली और साठ बोझ गेंहू जला

जौनपुर। आग लगने से ट्रैक्टर ट्राली और साठ बोझ गेंहू जला

जौनपुर ( 25अप्रैल)।सिकरारा क्षेत्र के बथुआवर गांव में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब बिजली के लटकते तार की चिंगारी से ट्रैक्टर टाली में लदा गेहूं अचानक धू-धू कर जलने लगा।। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्राली को ट्रेक्टर से अलग कर भारी नुकसान से बचा लिया। जब कि 60 बोझ गेहूं सहित ट्राली जलकर खाक हो गयी।  गांव निवासी पंकज यादव दोपहर बाद  खेत में काटकर रखा गया 60 बोझ गेहूं अपने ट्रैक्टर से लाद कर घर ले जा रहे थे। गॉव के समीप खड़नजा मोड़ पर पहुंचते ही ट्राली पर लदा गेहूं बांस बल्ली के सहारे लटके  बिजली के तार के चपेट में आ जाने से धू-धू कर जलने लगा। चालक ने आनन फानन में ट्राली से ट्रैक्टर को अलग कर दूर हटाया। मौके पर पर पहुंचे ग्रामीणों ने फोन से पावर हाउस पर सूचना देकर बिजली की आपूर्ति बंद कराते हुए आग पर काबू पाया। परन्तु गेहूं सहित ट्राली जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के लटकते तारों के प्रति बिजली विभाग दिलचस्पी नहीं दिखा रहा हैं। कई बार अवर अभियंता को इसकी लिखित शिकायत दी जा चुकी है। घटना को लेकर ग्रमीणों में काफी आक्रोश दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!