जौनपुर (24अप्रैल)। मडियाहू नगर स्थित रेलवे स्टेशन से बुधवार की दोपहर पुलिस ने संदिग्ध रूप मे तीन युवको के साथ घूम रही एक किशोरी को हिरासत में लेकर कोतवाली ला कर पूछताछ कर रही है। सूचना पाकर किशोरी के परिजन कोतवाली आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्घवार को एक किशोरी तीन युवकों के साथ मडियाहू रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध रूप से घूम रही थी। स्टेशन मास्टर को शक होने पर इसकी सूचना मडियाहू पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी सहित तीनो युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि किशोरी सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव मे अपने ननिहाल में रह रही थी ।वह सोमवार को घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गई और शाम को मडियाहू पहुंची।वहां मडियाहू थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में अपनी मौसी के घर पर रात भर रही। मंगलवार को दोपहर में वह अपनी मौसी के घर से बिना किसी को कुछ बताए फरार हो गई। घर में उसे न पाकर लोग खोजबीन करते मडियाहू पहुंचे जहां वह नगर स्थित एक दुकान पर मिली। घर जाने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि मुझे अपने ननिहाल पहुंचा दीजिए। जब किशोरी के मौसी के घर वाले उसे ननिहाल पहुंचाने के लिए तैयार हो गए तो वह झांसा देकर वहां से फरार हो गई। बुधवार को सुबह किशोरी रेलवे स्टेशन पर तीन युवकों के साथ संदिग्ध हाल में घूम रही थी। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना मडियाहू पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किशोरी और उसके साथ घूम रहे तीनों युवकों को बाइक सहित हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। किशोरी के परिजन कोतवाली पहुंच गए थे। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने स्टेशन से एक युवती समेत तीन युवकों को लिया हिरासत में, युवती घर से थी फरार