जौनपुर (24अप्रैल)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्रों की जांच में 12 प्रत्याशियों के नामांकन अस्वीकृत किए गए। मानवतावादी क्रान्ति दल से मुस्ताक अहमद का फार्म अपूर्ण, निर्दलीय प्रत्याशी नौशाद को नोटिस के बावजूद फार्म पूर्ण भरा नही गया, समाज परिवर्तन पार्टी के रामधनी गौड का फार्म 26 कालम 5,6 एवं 7 अपूर्ण, निर्वाचक नामावली की सत्यप्रतिलिपि दाखिल न करने के कारण, निर्दलीय प्रत्याशी सजीवन को नोटिस देने के बावजूद भी फार्म 26 अपूर्ण, निर्दलीय प्रत्याशी लल्ला राजभर को नोटिस देने के बावजूद भी फार्म 26 अपूर्ण एवं अभिसाक्षी के हस्ताक्षर न होने के कारण, सजग समाज पार्टी से जोगेन्द्र प्रसाद का फार्म 26 कालम-6 अपूर्ण होने के कारण, महामुक्ति दल से कन्हैया का फार्म 26 नोटिस देने के बाद भी अपूर्ण, निर्दलीय प्रत्याशी रविकेश यादव का फार्म 26 नोटिस देने के बाद भी अपूर्ण, निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश कुमार पाण्डेय का नोटिस के बावजूद भी फार्म 26 पूर्ण नही किया गया। निर्दलीय प्रत्याशी सुचिता तिवारी का फार्म 26 अपूर्ण एवं नोटिस देने के बावजूद भी संवीक्षा आरम्भ के पूर्व एक नया शपथपत्र (फार्म 26) प्रस्तुत नही किया गया, निर्दलीय प्रत्याशी हरिश्चन्द्र शुक्ला का नोटिस देने के बावजूद भी फार्म 26 अपूर्ण तथा सर्वधर्म पार्टी से सत्येन्द्र का नोटिस देने के बावजूद भी पुनः फार्म 26 पूर्ण प्राप्त नही कराने के कारण नामांकन अस्वीकृत किया गया।
74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्रों की जांच में तीन प्रत्याशियों के नामांकन अस्वीकृत किए गए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नामांकन करने वाले प्रत्याशी राजेश कुमार ’राकेश’ के नामांकन में प्रारूप क तथा ख न होने के कारण, संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी रंगबहादुर के नामांकन पत्र में फार्म 26 अपूर्ण होने के कारण तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी रेनू भारती का नामांकन प्रारूप क कथा ख एवं प्रस्तावक उपलब्ध न होने के कारण उनका नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया।