जौनपुर(24अप्रैल)। बक्शा थाना क्षेत्र के कर्तिहा गाँव में बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
कर्तिहां गाँव निवासी 20 वर्षीय फैजान शाम 8 बजे बाइक से नौपेड़वा से घर जा रहा था। फैजान घर से थोड़ी ही दूर पहुँचा था तभी सामने से आ रहा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों एवं परिजनों ने गंभीररूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बक्शा अरविन्द यादव मय फोर्स मौके पर पहुँच ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
Home / Latest / जौनपुर। ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, बक्शा के कर्तिहा गांव का मामला