जौनपुर (24अप्रैल)। शाहगंज रेलवे स्टेशन से कूछ दूर पर सिधाई गांव के रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने सनसनी फैल गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में सूचना दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्खन सराय गांव निवासी विशाल पुत्र स्व. रामबली मंगलवार की रात नौ बजे घर से निकला था। जिसका शव सुबह ग्रामी सिधाईं गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास शव मिला। ग्रामीणों ने शव को पहचान कर पुलिस और परिवारीजन को सूचना दिया। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोग हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दिया है।
Home / Latest / जौनपुर। शाहगंज में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजन हत्या की जता रहे हैं आशंका