जौनपुर (23अप्रैल)। मछलीशहर कोतवाली के छाछो निवासी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड मुंबई मे तैनात कर्मचारी की ग्राम चकमुबारकपुर के समीप साईकिल से बाजार करने आए अधेड़ व्यक्ति की अज्ञात एम्बुलेस के धक्के से मौत हो गयी ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकमुबारकपुर के समीप छाछो निवासी उमाशंकर शुक्ला महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड मुंबई मे कर्मचारी थे। अपनी पुत्री खुशबू की शादी मे शामिल होने घर आये हुए थे। आज दस बजे वह मछलीशहर कस्बे मे साइकिल से शादी की ही खरीददारी करने आये थे। वापस लौटते समय ग्राम चकमुबारकपुर मेरी माॅई के पुल के समीप अज्ञात एम्बुलेस की चपेट मे आ गये । संभवत घर की तरफ मुडने के दौरान तेज रफ्तार एम्बुलेस ने पीछे से धक्का मार दिया। उन्हें घायलावस्था मे नेशनल हाईवे अथाॅरिटी की गाड़ी ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी । उनके दो पुत्र और दो पुत्रियाँ है। एक तरफ जहाँ घर मे विवाह के कारण हर्षोल्लास का माहौल था वहीं अब मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Home / Latest / जौनपुर। अज्ञात एम्बुलेस के धक्के से अधेड की मौत,12 मई को बेटी की शादी के लिए खरीददारी कर लौटते समय घटना