क्राउन व ओनिडा का स्टिकर लगाकर नकली टीवी बेच रहे थे दुकानदार
जौनपुर (23अप्रैल)। मुंगराबादशाहपुर नगर की दो दुकानों पर छापा मारकर पुलिस ने 28 नकली टीवी बरामद किया है। जिसपर क्राउन व ओनिडा के स्टिकर लगाकर ग्राहकों को धोखा दिया जा रहा था। पुलिस दो दुकानदारों को हिरासत में लेकर पूँछताँछ कर रही है तथा बरामद टीवी जब्त कर लिया है।
क्राउन टीवी के इंवेस्टिगेशन ऑफिसर अजय देवलिया ने पुलिस कप्तान आशीष तिवारी से शिकायत किया था कि मुंगराबादशाहपुर नगर में क्राउन ब्रांड का डुब्लीकेट टेलीविजन बेचा जा रहा है। ब्रांड का स्टिकर लगाकर ग्राहकों को ठगा जा रहा है। कप्तान की निर्देश पर क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने क्राउन कंपनी के ऑफिसर के साथ मिलकर दो दुकानों पर छापा मारा और 28 नकली टीवी बरामद कर लिया। पुलिस ने छापा मारकर नगर स्थित निर्मल इलेक्ट्रॉनिक से 18 तथा कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक से 10 तथा नकली बरामद टीवी को जब्त कर लिया है तथा दो दुकानदारों फतेह बहादुर पटेल निवासी लौंह तथा मोहम्मद दानिश निवासी साहबगंज को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के विरुद्ध पुलिस ने जालसाजी एवं कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।