Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। हाईटेंशन खम्बे में उतरा करेंट तीन मवेशियों की मौत।

जौनपुर। हाईटेंशन खम्बे में उतरा करेंट तीन मवेशियों की मौत।

जौनपुर(23अप्रैल) जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में मंगलवार को सुबह 11 हजार हाईटेंशन तार के खंभे में करंट उतर जाने से तीन दुधारू मवेशियों की मौत हो गई। संयोग से तार की चपेट में चरवाहे आने से बच गए।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अमरनाथ चौहान रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह मवेशियों को चराने के लिए खेतों में लेकर निकले। गांव के ठाकुर बस्ती पास स्थिति 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के पोल में किन्हीं कारणों से करंट उतर गया था। मवेशी जैसे ही उक्त पोल में लगे अर्थिंग तार के पास पहुंचे, अमरनाथ की एक दुधारू भैंस खम्भे में लगे अर्थिंग तार के विद्युत प्रवाहित करेंट की चपेट में आकर छटपटाने लगी। उसको देख दो अन्य भैंस भी भी चपेट में आ गई। तीनों दुधारू मवेशी तड़प कर मौके पर ही मर गए। घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी तथा पशु विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मवेशियों के मरने के संबंध में औपचारिकता को पूरी किये। पूछे जाने पर अमरनाथ ने बताया तीनों भैंसों की कीमत दो लाख से अधिक की थी,बहुत ही अच्छी दुधारू भैंस थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!