Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में छात्रा के मौत मामले में हुई सड़क जाम करने पर 19 नामजद 125अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

जौनपुर। मड़ियाहूं में छात्रा के मौत मामले में हुई सड़क जाम करने पर 19 नामजद 125अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

जौनपुर (23अप्रैल)। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह नगर के सती माई बाईपास तिराहे पर सड़क दुर्घटना में हुई छात्रा की मौत पर ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने और उत्पात मचाने पर पुलिस कार्रवाई करनी शुरू कर दिया है। चक्का जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गांव में देर शाम दबिश भी देने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि सोमवार को गोपालपुर मई निवासी खूशबु तिवारी छात्रा के मौत पर जमकर उत्पात मचाया। खबर कवरेज करने पर पत्रकारों और पुलिस के कैमरे तोड़े जाने की धमकी दी गयी। और शव को रखकर तोड़फोड़, आगजनी भी किया गया। ऐसी उत्पात किए जाने पर पुलिस ने रात में ही 19 नामजद 125 अज्ञात के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने, और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने का गांव में अफरा-तफरी का माहौल बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!