जौनपुर(22अप्रैल)। बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में रविवार की रात मे पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद मे तीन लोगो के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
उक्त गांव के संजय गौतम रविवार की शाम को गनेशपुर गाव के पास एक दुकान पर पहुचे तो वहा पर दीप चन्द विश्वकर्मा भी आ गये। दोनो लोगो मे कहा सुनी होने के बाद मारपीट सोने लगी जिसमे संजय गौतम को चोटे आई और संजय ने बरसठी पुलिस के यहां आरोप लगाया की हम एक लाख रूपया दीपचन्द को दिए थे पैसा मागने पर हमको दीपचन्द रमेश सिंह महेन्द्र ने हमको बुरी तरह मारापीटा जिसमे हमको काफी चोटे लग गई। बरसठी पुलिस ने तीनो के खिलाफ एससी एसटी एक्ट जान से मारने की धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है और पुलिस तीनो की तलाश में जुट गई है।