जौनपुर(16अप्रैल)। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के अंसवा गांव में भीटा खाते की जमीन पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने राजस्व कर्मिंयों को कब्जा हटवाने के साथ अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है ।
ग्रामवासियों का आरोप था कि उक्त गांव की आराजी नम्बर 742 भीटा खाते में दर्ज है। जिस पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं। कई आदेशों के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रुक रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने राजस्व निरीक्षक को मंगलवार को निर्देश दिया कि अविलंब बेदखली की कार्यवाही करते हुये अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाय। भीटा खाते की भूमि पर से अवैध कब्जाधारी अतिक्रमण कारियों में खलबली मची हुई है ।
Home / Latest / जौनपुर। ग्रामसभा की भीटा खाते की भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाने और प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश