जौनपुर(16अप्रिल) लोकसभा चुनाव में अविहित सामग्री के उपयोग को रोकने के लिए गठित उड़नदस्ता टीम सक्रिय हो गई है।सोमवार को सुबह 6 बजे से ही गाड़ियों की तलाशी का अभियानआरम्भ होकर दोपहर तक चलता रहा।
आचार संहिता का अनुपालन करते हुए गठित उड़नदस्ते के प्रभारी एडीओ प्रदीप कुमार मौर्य और कोतवाली के सबइंस्पेक्टर विवेकानंद सिंह तथा सिपाही नन्दगोपाल उपाध्याय और सुरेंद्र भारद्वाज ने मछलीशहर नगर के चूँगी चौराहे पर तलाशी ली। चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोलकर देखा। गाड़ी के अंदर रखे सामानों के बारे मे भी सघन जांच पड़ताल की। रायबरेली जौनपुर हाइवे तथा मडियाहू रोड पर हुई चेकिंग के बाद लोगो मे तरह तरह की चर्चा चलने लगी। बाद में पता चला कि चुनाव के कारण गठित उड़नदस्ते की टीम प्रतिबंधित वस्तुओं के चुनाव में होने वाले प्रयोग को रोकने केलिए सघन तलाशी कर रही है। हालांकि टीम के सदस्यों ने तलाशी में किसी वाहन से अविहित सामग्री की बरामदगी होने से इंकार किया है।
Home / Latest / जौनपुर। मछलीशहर में उडनदस्ता टीम ने ली गाड़ियों की सघन तलाशी, प्रतिबंधित वस्तुओं रोकने के लिए तलाशी