जौनपुर(15अप्रैल)। जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास सोमवार की सुबह बस की चपेट में आने से महिला जख्मी हो गयी उन्हे गम्भीर हालत मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी मे भर्ती कराया गया है।
वाराणसी के लोहता क्षेत्र के निवासी मो० हुसैन अपनी माता नरगिश बानो (45) को एक बाईक से लेकर लेकर रिश्तेदारी मे शम्भूगंज ,जौनपुर गये थे। वहाँ से वापस अपने घर वाराणसी जा रहे थे कि आशिर्वाद होटल लहंगपुर गांव के पास बस ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे महिला बस के चक्के के नीचे आ गयी। महिला जोर से चिल्लायी और चालक ने बस रोक दिया फिर बस को हल्का बैक कराया गया और महिला को बाहर निकाला गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला खतरे से बाहर है और बाल-बाल बच गयी।