जौनपुर(15अप्रैल)। चंदवक थाना क्षेत्र के विशुनपुर लेवरूवा गांव में रविवार की रात युवक की थ्रेसिंग करने के दौरान थ्रेसर में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गया। पुलिस शव को रात में ही पीएम के लिए भेज दिया है।
बताते है कि विशुनपुर लेवरूवा गांव निवासी जगदीश मौर्य का ट्रैक्टर थ्रेसर से गांव में ही थ्रेसिंग की जा रही थी। जिसमें वीरेंद्र राम 35 पुत्र प्रेमचंद्र राम मजदूरी कर रहा था।इसी दौरान थ्रेसिंग करते हुए थ्रेसर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में शव को कब्जे में लेकर रात में ही पीएम के लिए भेज दिया।