जौनपुर(15अप्रैल)। बक्शा थाना क्षेत्र के उचौरा गाँव के समीप रविवार की रात्रि 9.55 बजे ट्रक एवं आटोरिक्शा में आमने सामने भिड़ंत में घायल ट्रक का खलासी इलाज के दौरान जिलाअस्पताल में सोमवार को मौत हो गई।
बता दे कि उचौरा गांव के समीप ट्रक आटोरिक्शा में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक खाई में पलट गई। जिसमें ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोमवार सुबह ऑटो में सवार एक युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर खाई में पलटे ट्रक खलासी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। सोमवार की सुबह जाहिद खां निवासी रैपरा थाना फरीदपुर जनपद बरेली की भी मौत हो गयी। पुलिस ने पंचायत भरकर पीएम करवाया। शव को परिजनों को सौंप दिया।
Home / Latest / जौनपुर। बक्शा में हुए ऑटो व ट्रक में भिड़ंत में दूसरे घायल की मौत, रविवार को हुई थी दुर्घटना