जौनपुर(14अप्रैल) बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार में रात 9.55 पर ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो में सवार एक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर परिवारीजन के आने का इंतजार कर रही है।
बक्सा थाना क्षेत्र के बेलापार निवासी अखिलेश सिंह जौनपुर से अपनी आटोरिक्शा को गांव के ही सुभाष प्रजापति को लेकर घर जा रहे थे जैसे ही शंभूगंज के पास पहुंचे सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारते हुए जाकर पलट गई। ऑटो रिक्शा में सवार सुभाष प्रजापति की मौके पर मौत हो गई और ऑटो चालक अखिलेश सिंह बुरी तरह घायल हो गया। उधर पलटी ट्रक से भी चालक घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया है।