Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में सिटी पब्लिक स्कूल का 30वाॅ वार्षिकोत्सव सम्पन्न

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में सिटी पब्लिक स्कूल का 30वाॅ वार्षिकोत्सव सम्पन्न

जौनपुर (14अप्रैल)। मुंगराबादशाहपुर के मोहल्ला कटरा में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कालेज का वार्षिकोत्सव बडे़ ही धूम धाम से मनाया गया। स्कूली कलाकारों ने एक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। देश भक्ति व धर्मिक गीत नृत्य,कौवाली, अशिक्षित परिवार दहेज प्रथा, भूण हत्या, बेटी पढ़ाओं व बेटी बचाओं सामाजिक कुरूतियों पर आधारित नाटक आदि के प्रस्तुत कर खूब वाहबाही लूटी। पवन ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देश के जवानों पर कार्यक्रम को सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम को नंदनी,परी, रागिनी, प्रिया, अक्षत, मानिषी, राधिका, आश्वनी, आदि ने भावपूर्ण व मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने अतिथियों के संग मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। उन्होंने कहा कि आज लड़का और लड़की की शिक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने महिला शिक्षा को पढ़ावा देने के लिए सभी से अपील की। कहा कि देश की तरक्की के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है। महिलाओं को घर को संजाने व संवारने में अघ्म भूमिका होता है। मुख्य अतिथि ने सामान्य ज्ञान, खेल कूद, कला व ओलाम्पियार्ड जैसे प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने छात्र-छात्राओं को प्रशास्ति पत्र, मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक धनश्याम दूबे ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि साक्षरता दर बढ़ने से ही मजबूत राष्ट्र की कल्पना करना सम्भव है। संस्था के सह डायरेक्टर पूजा गुप्ता ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता राजकुमार गुप्त तथा संचालन संध्या गुप्ता व शिवानी शैली ने किया। प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त तथा प्रधानाचार्य त्रिलोकी नाथ द्विवेदी ने आभार जताया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन कपिलमुनि, सत्येन्द्र सिंह फंटू चेयरमैन शिव गोविन्द साहू ,सांसद प्रतिनिधि सतीश दूबे ,श्वेता केशरी, तृत्ति गुप्ता, सपना दूबे प्रभा केशरी, सुमन, मधू आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!