नया सत्र 15 दिन बीतने के बाद भी बच्चों को नहीं मिली किताबें
जौनपुर (14अप्रैल)। परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र शुरू हो चुका है। लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी स्कूलों में बच्चों को किताब उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जिससे पठन पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है। जबकी स्कूलों की तरफ से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर नये बच्चों नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मछलीशहर ब्लाक में 132 प्राथमिक व 57 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इन विद्यालयों में करीब 22 हजार बच्चें पंजीकृत हैं। शासन के मंशा के अनुरूप स्कूलों में पढ़ाई तो शुरू हो गई लेकिन बच्चें आधी अधूरी तैयारी के साथ स्कूल पहुंच रहे हैं। एक तरफ स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर नामांकन को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं किताबों की उपलब्धता अभी तक नहीं हो पाई है। प्राथमिक शिक्षक संघ मछलीशहर के अध्यक्ष रोहित यादव, अभिनव स्कूल अदारी के प्रधानाध्यापक आनन्द प्रकाश सिंह का कहना है कि नये सत्र की पढाई तो शुरू हो गई है लेकिन किताब नहीं आने के बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। बच्चो का भी मन पढाई में नहीं लग रहा है। फिलहाल गांवों में जाकर नये बच्चों के नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर शैलपति यादव का कहना है कि जिला मुख्यालय पर किताब पहुंच गयी है। सत्पायन का काम चल रहा है। माह के अंतिम सप्ताह तक सभी स्कूलों में किताब का वितरण करा दिया जाएगा।