जौनपुर (14अप्रैल)। दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने श नगर पालिका परिषद से रविवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भीड़ से एक दिव्यांग मतदाता नवाब हैदर को बुलाकर उनके साथ मिलकर रैली को हरी झण्डी दिखाया। रैली कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा होते हुए सदभावना पुल नखास तक गई। रैली मे पैर से दिव्यांग ट्राईसाइकिल से व आंख से, हाथ से, कान से, एंव ज़बान आदि से दिव्यांग रैली मे चल रहे थे जो हाथो मे मतदाता जागरूकता बैनर व तख्ती लिए चल रहे थे, आगे माइक से 12 मई को मतदान करने की अपील करते हुए गाने की धुन बजती चल रही। सभी दिव्यांग बड़े ही उत्साहित थे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सद्भावना पुल पर बने सेल्फी प्वाइंट पर दिव्यांगो ने सेल्फी लिया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दिव्यांगों के साथ हाथ मिलाया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है विशेषकर दिव्यांग मतदाताओ को 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, दिव्यांग मतदाताओ के लिए पोलिंग बूथो पर विशेष व्यवस्था रहेगी, आगे उन्होंने बताया कि इस बार दिव्यांग लोगो को मतदाता बनाने का विशेष अभियान चलाया गया जिससे आज तक लगभग 17212 दिव्यांग मतदाता बन चुके है जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओ से अपील किया कि इन दिव्यांग मतदाताओ से प्रेरणा लेकर सभी मतदाता 12 मई को अपना वोट ज़रूर करे। जिलाधिकारी पूरी रैली में दिव्यांगो के साथ-साथ चल रहे थे तथा रैली समाप्ति पर सभी दिव्यांग से जाकर व्यक्तिगत रूप से मिलकर आभार व्यक्त करते हुए इस अभियान को सफल बनाने की अपील किया, जिससे जनपद का वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.डी. यादव, जिला दिव्यांग अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कृष्ण चन्द्र, स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मोहम्मद मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव, डिप्टी पी.डी. आत्मा रमेश चन्द्र यादव, मोहम्मद नासिर, नसीम अख्तर, सुनील गुप्ता, डा संतोष सिंह, अम्बे दुबे, राहुल राजभर, रूची यादव, सचिन कुमार, रचना विशेष विधालय के युवा बच्चे सहित जनपद के दिव्यांग मतदाता उपस्थित रहे।