जौनपुर (14अप्रैल)। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव में चार महीने से दो पक्षों के बीच चल रहे विवादित खेत मे रविवार को प्रभारी निरीक्षक जफराबाद ने मयफोर्स पहुँचकर खेत में उगे गेंहू को एक पक्ष की ओर से मजदूरों से कटवाया गया।
क्षेत्र के उत्तरगावा गाँव मे बीते 23 दिसंबर को राम बली मौर्य अपने खेत के बुआई के बाद कि सिचाई के लिए खेत मे पहुचा था कि उसी समय हीरा लाल और राम बली में इसी खेत की सिचाई को लेकर मारमीट के दौरान खूनी संघर्ष हो गया, जिसमे दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने हीरा लाल के ऊपर धारा 308 में मुकदमा दर्ज कर के जेल भेजा दिया था। अब जब फसल तैयार हो गई और उसे काटने की बारी आई तो एक बार फिर विवाद उत्पन्न होने की संभावना हुई, जिसके लिए राम बली रविवार को जफराबाद थाने पर पहुँचकर आईपीएस अधिकारी दीपक और प्रभारी निरीक्षक जफराबाद मधुप कुमार सिंह से गेहूं काटने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कोई और विवाद न हो इसके लिए उसने पुलिस से आग्रह किया कि अपनी मौजूदगी में गेहूं की कटाई करावें। मामले की गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जफराबाद मधुप कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचकर रामबली मौर्य के पक्ष से गेहूं को कटवाया। और दूसरे पक्ष के हीरालाल को सख्त निर्देश दिया कि यदि गेंहू कटाई के बाद कोई विवाद किया तो उसके ऊपर कड़ी करवाई की जाएगी।