जौनपुर (14अप्रैल)। सिकरारा थाना के शेरवा गाँव में चोरों ने एक बंद पड़े घर में घुसकर हजारों रुपए का सामान चोरी कर उठा ले गए घटना का पता मकान मालिक के रविवार को घर पहुंचने पर पता चला चोरी की सूचना होने पर मकान मालिक ने 100 नंबर डायल से सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
शेरवां गांव के मकान मालिक सन्तोष सिंह, पत्नी, अपने बेटे शैलेंद्र, गुड्डू व पुत्रवधू के साथ दो महीने से अपने एक बेटे के पास शहर मुंबई गए हुए थे। वे अपने गृहगांव के मकान पर ताला लगा कर गए हुए थे। रविवार की सुबह मुंबई से भीलमपुर रोड स्थित घर पर वह मुबंई से पहुंचे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था और ताला कुण्डी में लटका था। अंदर जाने पर गैलरी और दो कमरों में भी कपड़े बिस्तर सारे सामने बिखरे पड़े थे। चोर कमरे में रखा पीतल के मंहगे बर्तन, थाल, परात, हंडा, बटुआ, थालियां, लोटा आदि जिसका मूल्य लगभग 40 हजार से ज्यादा था उठा ले गए है। सोने चांदी के आभूषण भी गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर वापस चली गई बता दें कि बीते शनिवार को रात्रि चोरों ने दो व्यवसायियों के यहां सेंधमारी कर हजारों रुपए के सामान चोरी कर ले गए। आए दिन हो रही चोरियों से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है
Home / Latest / जौनपुर। सिकरारा थाना में रविवार की रात एक बंद घर में चोरों ने हजारों का आभूषण एवं बर्तन किया चोरी