जौनपुर (13अप्रैल)। जाफराबाद थाना क्षेत्र के गॉव सखोई के पास बेलाव घाट पूल के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार से अनियंत्रित कार गहरे गड्ढे में पलट गयी। जिसमें सवार लोग बाल बाल बच गए। बीबीपुर गांव निवासी विशाल सिंह के दोस्त शुभम सिंह अपने दो दोस्तों के साथ उनके यहां आजमगढ़ से बीबीपुर गॉव आए हुए थे।आजमगढ़ लौटते समय उनकी अल्टो कार बेलाव पुल के पास नदी के बगल संखोई में 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। बेलाव पुल के पहले दो मोड़ है। स्पीड अधिक होने के कारण ड्राइवर ने एक टर्न पर तो कंट्रोल कर लिया। लेकिन दूसरे टर्न पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे 20 फीट गहरे खाई में चली गई ।हालांकि एक लोग को मामूली खरोच आई ।मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कार सवारों को बाहर निकाला। बाकी लोग बाल बाल बच गए।