जौनपुर (13अप्रैल)। जनपद में अत्यधिक गर्मी बढ़ने के साथ ही खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग जाने की घटनाएं बढ़ गई है।अगलगी में 11 रिहायशी मकान जल गया तो सैकड़ों बीघा खड़ी फसल जली तो आग से एक महिला झुलस गयी।
√बरसठी थाना क्षेत्र के कान्हपुर गांव में शनिवार की शाम लगभग 4 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक आग बुझाते सात बीघा खेत जल गया। सैकड़ो ग्रामीणों की घण्टो प्रयास के बाद किसी तरह आग पर क़ाबू पाया जा सका।
कानपुर गांव में कि खेत के ऊपर से लगे ग्यारह हजार के बिजली तार के जंफर में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकली जो कि गेहूं के खेत में जा गिरी और आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप पकड़ ली जब तक ग्रामीण खेत के पास पहुंचे तब तक आशुतोष सिंह, शिवम सिंह, शशिभूषण, इंद्रावती देवी, कडेडिन राजभूषन, कमलेश, मनीष सिंह की कुल लगभग सात बीघे गेहूं की फसल जल कर राख़ हो गई। घण्टों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
√मीरगंज क्षेत्र के बभनियांव शुक्लान गांव में विजय कुमार शुक्ला के खेत में शनिवार दोपहर के समय गेंहू की खड़ी फसल में महुआ की पाती की चिंगारी से आग लग गयी। जिससे देखते ही देखते पलभर में सवा बीघा गेहूं की खड़ी फसल राख हो गयी।
√सतहरिया पंवारा थाना क्षेत्र के गांव जखनियां में शनिवार दोपहार में विघुत तार गेहूँ की फसल पर गिरने से दो बीघा गेहूँ जल कर राख हो गई| जिसमें गांव के क्रमशः छोटे लाल विश्वकर्मा, फतेबहादुर तिवारी, लाल जी मिश्रा, प्रभूनाथ मिश्रा आदि किसानों की गेहूँ का फसल नुकसान हुआ है| आग बुझाने का प्रयास गांव वालें ने किया किन्तु काबू नही पा सके| पूर्व प्रधान पोणई यादव ने इसकी सूचना 100 पुलिस तथा फायर बिग्रेड को दिया। फायर बिग्रेड के पहुंचने के पहले ही किसानों का दो बीघा गेहूँ की फसल जल कर राख हो चुका था|
√शाहगंज थाना क्षेत्र के खनुवाई गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग से ढाई सौ बोझ गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
√ सरपतहा थाना क्षेत्र के सुकर्णाकला (चील्हीरामपुर) गांव में शनिवार को दोपहर करीब डेढ बजे गांव के नरेंद्र बहादुर सिंह के गन्ने के खेत से निकली आग से करीब दो दर्जन से अधिक किसानों के खेत में खड़ा गेंहू का फसल पूर्ण रुप से जलकर खाक हो गया देखते देखते आग गांव में जा पहुंचा जिसमें दर्जन भर रिहायशी मकान एंव उसमें रखे घर गृहस्थी के सामान जल कर खाक हो गया सूचना पर सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण पेड़ों के डालियों इंजन के सहारे घंटों बाद काबू पाया सूचना पर उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार बर्मा क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।
बताया जाता है कि गांव के किसान छोटेलाल शर्मा, समरबहादुर सिंह, बृजराज सिंह, इंद्रजीत सिंह, जोखन सिंह, अच्छेलाल ,रामानंद ,असरा देबी, बनवारीलाल, बिहारीलाल, त्रिभुवन, मुन्ना प्रदीप, चंर्दिकाप्रसाद, जडावती शर्मा, कुंथुनाथ ,बांकेलाल शर्मा ,दयाराम शर्मा , मुन्ना लाल, गनेश, असर्फी, अनंत प्रसाद सिंह ,उर्मिला ,नागेन्द्र, रमाकांत, प्रेमलली ,अमरनाथ र,माशंकर, ललिता देवी समेत दो दर्जन से अधिक किसानों का करीब 70बीधा गेंहू जलकर खाक हो गया। वहीं आग इतनी तेज गति से फैली जो रिहायशी इलाके में जा पहुंची जिससे गांव के ही विरेन्द्र, पन्नालाल, मिथुन, धुर्वराज, रामगरीब, दयाराम, जियालाल, रामचंद्र , राकेश , सुरेश, राजकुमारआदि का रिहायशी मकान वह उसमें घर गृहस्थी के सामान जलकर खाक हो गया। आग से जितेंद्र पुत्र बिरेंद्र जो विकलांग था जिसको बचाने में सुरेंद्र 32 का पैर आग में झुलस गया वहीं मूर्खता पत्नी चंन्रिका 60 भागते समय झुलस गयी। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुईथाकला ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है डाक्टर के मुताबिक दोनों लोग खतरे से बाहर है। वहीं सरपतहा पुलिस अमित सिंह के तहरीर पर गांव के नरेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
√बदलापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से बीस बीघा से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। पहली घटना फत्तूपुर गांव में घटी। जहां मनोज यादव का मड़ाई के लिए रखा दो सौ बोझ, शशिधर यादव का दो बीघा, सीबी सिंह का एक बीघा, सोनू सिंह का एक बीघा तथा प्रमोद सिंह का एक बीघा गेंहूं जलकर राख हो गया। रामपुर में रामकेवल उपाध्याय का चार बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी।
उधर ऊदपुर घाटमपुर गांव में शार्टसर्किट से लगी आग से विक्रमाजीत यादव, सुशीला देवी, अखिलेश, मीनू तथा मूरत का कुल मिलाकर लघभग दस बीघा खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। अगलगी की भीषण घटना से लोगों में हड़कंप मचा रहा। तेज हवा के चलते लोग आग की विभीषिका के लोग असहाय नजर आये। तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी किसानों के क्षति का आकलन में जुट गये हैं।
√जलालपुर थाना क्षेत्र के आईना नहर के पास शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग जाने से पांच किसानों अरुण पांडेय, राजबली, मंगरु, उषा , समेत लगभग आधा दर्जन किसानों की लगभग 15 से 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। फसल में आग लग जाने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी ग्रामीणों ने नल व अन्य संसाधनों के जरिये घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। सूचना के काफी देर बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी न पहुंचने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी रही । गेहूँ के खेत में आग लगने से फसल धूं-धूं कर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास के खेतों में फैल गई। गनीमत रही कि उस दौरान हवा तेज नहीं चल रही थी और दोनों खेत के बीच मे चकरोड होने की वजह से और खेतों में आग पहुचते पहुचते ग्रामीणों ने बुझा लिया नही तो और क्षति हो सकती थी। आग देखते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा अथक परिश्रम कर आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना प्राउगंज चौकी पर दी गयी जंहा मुंसी हरेंद्र ने फायर बिग्रेड को सूचना देते हए मोके पर पहुच कर आग बुझाने में काफी मेहनत की फायर बिग्रेड आने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
√बक्शा थाना क्षेत्र के पुराहेमू एवं गोपालापुर गाँव में शनिवार को विद्युत शार्टसर्किट से दो किसानों की तीन बीघे की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। थाना क्षेत्र के पुराहेमू गाँव निवासी रमाकान्त मिश्र की दो बीघे की गेहूं की फसल एवं गोपालापुर गाँव निवासी गोरखनाथ सिंह की एक बीघे की फसल विद्युत शार्टसर्किट से जल गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।