जौनपुर (13अप्रैल)। सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवां बाजार में शुक्रवार की बीती रात सेंध लगाकर दो दुकानों से हजारों रूपए की माल समेत नगदी चोरी कर ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार चोर रात में मकान के पीछे की बाउंड्री गेट की कुण्डी तोड़ अंदर पहुँचे और प्रेम शंकर की दूकान में सेंधमारी कर अंदर घुस गये। संयोग से इस कमरे का जिस दूकान से सम्पर्क था उसे चोर नहीं पार कर पाएं। सेंध वाली दीवार से सटी इसी परिवार के बसन्त जायसवाल की जनरल स्टोर के पिछले गेट की कुण्डी खिसकाकर अंदर गये और जहाँ कैश बॉक्स में रखा लगभग एक हजार रूपये नगदी सहित मंहगे साबुन, तेल ,सैम्पू, पान मसाला गुटखा ,सिगरेट, बीड़ी ,गिफ्ट आइटम सहित लगभग दस हजार का सामान उठा ले गए। चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह छः बजे जब बसन्त दूकान खोलने गया हुई ।जिसकी सूचना 100 डायल को दिया गया । पुलिस मौके का मुआयना किया। पीड़ित ने थाने पर चोरी की तहरीर दे दी है।