जौनपुर (12अप्रैल)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग के अपहरण के आरोपी किशोर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर चालान कर बाल सुधार गृह रामनगर वाराणसी भेज दिया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देकर दूसरे गांव के निवासी नाबालिक किशोर पर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर गजना निवासी आरोपी रामचन्दर चौहान पुत्र अमरनाथ चौहान की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को उसे दोपहर में जीवली ऑटो स्टैंड के पास उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह ऑटो पकड़ कर कहीं भागने की फिराक में था। उक्त नाबालिग किशोर का सुसंगत धाराओं में चालान कर बाल सुधार गृह रामनगर वाराणसी भेज दिया गया जबकि नाबालिग किशोरी को मेडिकल हेतु महिला कांस्टेबल के साथ भिजवाया गया।