शनिवार को सुबह 8:16 तक अष्टमी, उसके बाद लग जाएगी नवमी
जौनपुर (12अप्रैल)। इस वर्ष नवरात्र पर्व आठ दिन का ही है। ऐसी दशा में अष्टमी व्रत 13 अप्रैल शनिवार को होगा। विद्वानों का कहना है कि शनिवार को सुबह 8:16 तक अष्टमी तिथि है और उसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जा रही है। अष्टमी तिथि की मान्यता शनिवार को होंगी। नवमी तिथि दिन में होने के कारण रामजन्मोत्सव भी शनिवार को ही मनाया जाएगा। पं. जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि देवी भागवत पुराण के मत के अनुसार अष्टमी के बाद यदि नवमी हो जाती हो तो उसी दिन अष्टमी का व्रत शुभ फलदायक होता है। सप्तमी से युक्त अष्टमी जिस दिन हो उस दिन अष्टमी व्रत करना सदैव क्लेश देने वाला होता है। देवी भागवत पुराण में स्पष्ट लिखा है कि सप्तमी वेध संयुक्ता येः कृता महाष्टमी पुत्र, दार, धनै हीना भ्रमन्ति: पिशाचवत। इसी प्रकार नवमी तथा अष्टमी तिथि के विषय में कहा गया है कि महाष्टमी पूज्या नवमी संयुता सदा ,सप्तमीयुक्ता शोक संताप कारिणी। अतः 13 तारीख दिन शनिवार को ही नवमी की पूजा तथा महा अष्टमी व्रत रखा जाएगा। रविवार दिनांक 14 तारीख को सुबह 6 बजे से पहले अष्टमी व्रत का पारण और 6 बजे के बाद नौ दिन व्रत रहने वालों को कारण करना श्रेयस्कर होगा। इस प्रकार रामनवमी का पर्व भी शनिवार को ही मनाया जाएगा।