प्रतापगढ़(10अप्रैल)। जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र का लगभग 2200 की आबादी वाला सेतापुर गांव अब लोगों के बीच “जजों का गांव” के नाम से मशहूर हो चुका है!कारण कि इस छोटे से गांव से पांच जज बनकर निकले है जो कि किसी भी गाव के लिए एक बड़ी उपलब्धि है सबसे पहले इस गांव से डॉ बालमुकुंद चौरसिया जज बनकर गांव का नाम रोशन किए इसके बाद सियाराम चौरसिया भी इसी पद पर चयनित होकर गांव का सम्मान बढ़ाएं फ़िर गांव की बहू व वर्तमान में एडीजे बने विनोद चौरसिया की पत्नी श्रीमती मंजू चौरसिया ने जज बन कर गांव वालों का सिर उँचा कर दिया इसके बाद गांव की बेटी सुचेता चौरसिया ने वर्ष 2017 में जज बन कर यह साबित कर दिया कि बेटियां भी अब किसी से कम नहीं और अब विनोद चौरसिया ने अपर जिला जज बनकर गांव के सम्मान में चार चांद लगा दिए
इस गांव के बारे मे अभी इतना ही नही गांव के मौजूदा प्रधान सुरेश चंद्र चौरसिया पूर्व प्रधान नानक चंद चौरसिया सहित ग्रामीणों को भरोसा है कि जल्द ही इस गांव के दो और होनहार युवा जज बन पर गांव का नाम रोशन करेंगे ! और इस गांव की पहचान प्रदेश स्तर पर कराएंगे।
Home / Latest / प्रतापगढ़। पट्टी तहसील का सेतापुर गांव “जजो का गांव” बनी, संसाधनों के अभाव में भी गांव ने दिए 5 जज