जौनपुर(10अप्रैल)। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर द्वारा बुधवार को बेसिक शिक्षा के बढ़ते कदम की ओर सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में स्कूल चलो अभियान की संयुक्त रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू की गई और पूरे पंचहटिया गांव आजमगढ़ रोड होते हुए ग्राम सभा के सभी क्षेत्रों में भ्रमण कार्य करते हुए 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को माइक और स्पीकर में नारे लगाकर जागरूक किया गया कि बच्चें अपना नामांकन सरकारी विद्यालय में कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा यह संकल्प भी लिया गया कि इस बार एक भी बच्चा छूटने न पाए।रैली में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना रानी ,अनुपमा, कमला यादव, परमिला देवी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिकाएं अर्चना देवी, माधुरी यादव, कुलवंत कौर, रेखा पाल और इंदु सिंह सहित अभिभावक एवं विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। आज सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प करने के लिए शिक्षक समाज हर संभव कोशिश कर रहा है जिससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा कर सके। विद्यालय के इस कार्य से पूरा शिक्षक समाज गौरवान्वित है।