लखनऊ(6अप्रैल)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 10 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें पार्टी ने डॉ. रमेश कुमार ठुकराल को लखनऊ से प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा, धौरहरा से मलखान सिंह, बांदा से सुनीता देवी, कौशाम्बी से राजदेव, गोंडा से कुतुबुद्दीन खान उर्फ डायमण्ड, बॉसगांव से सुरेंद्र प्रसाद भारती और जौनपुर से संगीता यादव (डॉ.आरएस यादव के स्थान पर) चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट के लिए कुंज बिहारी जुगल किशोर अग्रवाल, मध्य प्रदेश के मोरैना से धारा शर्मा और कर्नाटक के बेल्लागवी से दयानंद चिक्कामट प्रत्याशी हैं।