परीक्षा शुल्क के नाम पर विवि इन छात्रों से वसूल करता है 1750 रूपये
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध आजमगढ़ और मऊ जिले के करीब 352 कालेजों को काटकर राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में शामिल किए जाने से पूर्वांचल विश्वविद्यालय को तकरीबन 387924250 करोड़ का घाटा होगा। जिससे विश्वविद्यालय के सामने वित्तीय संकट खड़ा हो जाएगा। विश्वविद्यालय से जुड़े इन कालेजों में करीब 221671 छात्र पंजीकृत है। परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रति छात्र परीक्षा शुल्क के नाम पर 1750 रूपये वसूल करता है। यदि छात्रों का नामांकन नहीं रहता है तो दो सौ रूपये नामांकन शुल्क अलग से लिया जाता है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ के अलावा इलाहाबाद जिले के एक कालेज समेत करीब 850 वर्तमान में संबद्ध हैं। जिसमें आजमगढ़ और मऊ जिले के करीब 352 कालेजों को काटकर राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में शामिल करने की तैयारी है। इन दोनों जिलों के कालेजों में पंजीकृत छात्रों से परीक्षा शुल्क के नाम पर हर साल करीब 387924250 करोड़ की आय विश्वविद्यालय को होती है। सत्र 2018-19 की मुख्य परीक्षा में 3.85 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन इस धन से परिसर के शिक्षक, कर्मचारियों को वेतन देने के अलावा परिसर में विकास कार्य भी कराता है। विश्वविद्यालय के एक और बटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पहला बटवारा 2009 में हुआ था अब दूसरे बटवारा की तैयारी चल रही है। सूत्रों की माने तो पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बटवारे के लिए शासन ने भी हरी झंडी दे दिया है। माना जा रहा है कि अगल सत्र से आजमगढ और मऊ जिलों के कालेज कटकर आजमगढ़ में बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध कर दिए जाएंगे। बटवारा हुआ तो पूर्वांचल विवि को एक बार फिर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है।
Home / Latest / जौनपुर। पूविवि के बटवारे से होगा 38.79 करोड़ का घाटा,आजमगढ और मऊ के कालेजों में 2.21 लाख छात्र।