जौनपुर (6अप्रैल)। रामपुर थाना क्षेत्र के ठाठर गांव में ट्रक और मारुति कार में करीब 3:30 बजे रात जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें मारुति में सवार लगभग 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को राम नगर पीएचसी पर इलाज के लिए भिजवाया जहां से सभी की हालत गंभीर होने पर जौनपुर रेफर कर दिया गया। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है।
रामपुर थाना क्षेत्र के ठाठर गांव के पास मारुति सवार लोग लखनऊ से काशी विश्वनाथ दर्शन करने वाराणसी जा रहे थे। करीब 3:30 बजे रात विपरीत दिशा से गेहूं लाद कर आ रही ट्रक से आमने सामने मारुति कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें मारुति के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोग बुरी तरह फंस गए तेज़ धमाकों के कारण आसपास के लोगों की नींद खुली तो सभी मौके पर भागे। मारुति कार में फंसे 5 लोगों को बाहर निकाला जिसमें 4 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर थी रात में ही सूचना रामपुर थाने को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रामनगर पीएचसी पर भेजा गया।घायलों में नवनीत गुप्ता 45 वर्ष,रामकिशोर दीक्षित,55 वर्ष,अमित मिश्रा 40 वर्ष, सुरेन्द्र साहू 44 वर्ष,जितेंद्र कुमार 17 वर्ष है। जिसमे चार घायलों को हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है जिसमे दो घायलों नवनीत व रामकिशुन की हालत नाजुक बताई जा रही है।सभी लोग बालागंज लखनऊ के रहने वाले है।सभी बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए वराणसी जा रहे थे।वही मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायलों की सूची अभी तक नहीं मिल पाई है।
Home / Latest / जौनपुर। रामपुर के ठाठर गांव में ट्रक और मारुति की भिड़ंत में 5 लोग घायल चार की हालत गंभीर