जौनपुर (6अप्रैल)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के छतौली मोकलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई।परिवारीजन वृद्ध की मौत पर उसी के भतीजे पर हत्या का आरोप लगाकर शव लेकर कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के छितौली मोकलपुर निवासी केशव लाल प्रजापति की 85 वर्षीय माता का शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वृद्ध की पुत्र ने अपने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार की सुबह शव लेकर कोतवाली पहुंच गया है। और हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस से मांग करने लगा। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुत्र ने हत्या का आरोप लगाकर शव लेकर कोतवाली पहुंचा