जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आठ अप्रैल को प्रज्ञा प्रवाह कार्यक्रम के तहत ‘राष्ट्र के पुनर्निर्माण में बुद्धिधर्मी जनों की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया है। जिसमें प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय सह संयोजक श्रीकांत काटदरे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन के लिए संयोजक प्रो. बृज बिहारी तिवारी एवं सह संयोजक डा. राजकुमार व डा. प्रमोद यादव बनाए गए हैं। प्रज्ञा प्रवाह के जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी ने बताया कि उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वसरैया सभागार में बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। बैठक में प्रो. बीबी तिवारी, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. बीडी शर्मा, डा. राजकुमार, डा. प्रमोद यादव, डा. रजनीश भास्कर, डा. संजीव गंगवार, डा. अमरेंद्र कुमार सिंह, डा. एसपी तिवारी, डा. सुनील कुमार, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. मनोज कुमार पांडेय, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. विवेक पांडेय, प्रवीण कुमार सिंह, डा. विवेक कुमार पांडेय, दिव्येन्दु मिश्र, अन्नू त्यागी, श्याम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।