जौनपुर (5अप्रैल)। जिला सेवायोजना कार्यालय पर लिपिकीय स्तरीय प्रतियोगिता सम्बन्धित एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अभ्यर्थी दाखिला कराकर लाभ ले सकते हैं।
जिलासेवायोजना अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा वर्ष 1991 से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग तथा विकलांग के न्यूनतम इण्टरमीडिएट शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को लिपिकीय स्तरीय प्रतियोगिता सम्बन्धित एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के लिए शामिल विषयों में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित, सचिवीय पद्वति, बुक कीपिंग एण्ड ऐकाउन्टेन्सी, हिन्दी टंकण एवं हिन्दी आशुलिपि तथा कम्प्यूटर शिक्षा प्रमुख है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य उक्त वर्ग के अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वावलम्बी बनाना है। अर्ह अभ्यर्थियों की आयु 01 अप्रैल 2019 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अप्रैल 2019 से प्रारम्भ होने वाले सत्र में प्रवेश हेतु उक्त वर्ग के अर्ह अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय जौनुपर से सम्पर्क कर प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
Home / Latest / जौनपुर। जनपद के जिला सेवायोजना कार्यालय लिपिकीय स्तरीय एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू