जौनपुर (5अप्रैल)। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार पर अस्थाई गौशाला के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को गौशाला में समुचित पानी एवं छांव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक दो दिन के बाद खण्ड विकास अधिकारी के साथ अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करेंगे। गौशाला में रह रहे पशुओं की उम्र एवं स्वास्थ्य स्थिति नोट करने का निर्देश पशु चिकित्साधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने कहां कि जिन अस्थायी गौशालाओं में पीने का पानी, चरनी और छांव की व्यवस्था न हो उसका इस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में 17 अस्थायी गौशालाएं चल रही है जिसमें 1688 जानवर रखे गए हैं। बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।