जौनपुर(5अप्रैल)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ननयंसन्ड निवासी दलितों ने शुक्रवार को दोपहर बाद होली के दिन हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित होकर थाने का घेराव कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी देर तक पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
बताया जाता है कि होली के दिन थाना क्षेत्र के सरायज्ञानचंद और नयनसन्ड दलित बस्ती के बीच लड़कियों पर रंग डालने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद खूनी रूप धारण कर लिया था। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले थे जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। नयनसन्ड दलित बस्ती के सुनील कुमार और रामकेश की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को सुनील की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने दीपचंद राम के नेतृत्व में ग्रामीण थाने का घेराव कर दिया। थाने पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग और घटना में धारा 302 लगाने की मांग को लेकर शव के साथ घण्टो जमे रहे। अंत मे थानाध्यक्ष द्वारा घटना के आरोपित विशाल, स्वतंत्र, अमीन, अनिल व अन्य के विरुद्ध धारा 304 का मुकदमा दर्ज करने और जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर घेराव समाप्त हो गया। घेराव में विजय, हवलदार, मूरत, साहबलाल, महेंद्र, रविन्द्र आदि शामिल रहे।
Home / Latest / जौनपुर। होली पर मारपीट में घायल दलित की इलाज दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने घेरा थाना