जौनपुर (5अप्रैल)। सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर- इलाहाबाद मार्ग पर शुक्रवार को दिन में सवा तीन बजे टेकारी गांव मोड़ के पास एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गई। जिसमें ड्राइबर सहित 11 लोग घायल हो गए। गाड़ी पर सवार सभी घायल नेपाल व चालक उत्तराखंड निवासी है। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक फ्रेंचाइजी कम्पनी में काम करने वाले लगभग 16 लोग रुद्रपुर से गाजीपुर जा रहे थे कि शुक्रवार को दिन में लगभग सवा तीन बजे गाड़ी मछलीशहर से जौनपुर की तरह जा रही थी कि टेकरी गांव मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत मे एक बबूल के पेड़ से जा टकराई। टक्कर से गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से गाड़ी चला रहे उत्तराखंड निवासी रईस अहमद(38) व नेपाल के गम(18), सन्तोष(18), रोहित(24), यम(20), विमल (21), चन्द्र(28), प्रदीप(19), मन(23) व विष्णु(26) घायल हो गए। जिसमे चालक व सन्तोष को ज्यादा सिर व शरीर मे ज्यादा चोट लगी है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूचना फोन से थाना पर दिया। सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से इलाज हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। शेष चार लोगों मौके पर ही सामान की रक्षा करने में लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि सभी लोग रुद्रपुर में एक फ्रेंचाइजी कम्पनी में काम करते थे। उन लोगो का स्थानांतरण गाजीपुर हो गया था वे वही जा रहे थे।