जौनपुर(2अप्रैल)। मुंगराबादशाहपुर से अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों को एसपी ने पुलिस लाइन में पत्रकारों के सामने पेश कर बताया कि लड़की का अपहरण नहीं बल्कि प्रेम संबंध में अपहर्ताओं के साथ स्वयं गई थी। पुलिस ने सभी आरोपी को स्कार्पियों सहित गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर आशीष तिवारी द्वारा थाना मुँगराबादशाहपुर में पंजीकृत अपह्रता को थाने से 50 कदम की दुरी पर स्कार्पियो सवार बदमाशो को तत्काल गिरफ्तार करने व अपह्रता को सकुशल बरामद किये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर श्री विजय सिंह को आदेशित करते हुए कि अपह्रता व बदमाशो को तुरन्त गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाईल नम्बरो को सर्विलांस पर लगवाया गया तथा बरामदगी हेतु जनपद को थानो को एलर्ट किया गया व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय ,सिंह द्वारा थाना मुँगरा बादशाहपुर पर दो टीम बनाकर अपह्रता की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर द्वारा दो टीम बनाई गयी तथा स्वयं भी अपह्रता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी की गई। पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए मंगलवार की सुबह 08 बजे भरही नहर के पास से अभियुक्त नफीस उर्फ मच्छर पुत्र इकबाल अंसारी नि. मधुपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से अपह्रता को बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त से पूँछ ताँछ पर बताया कि उसका अपह्रता से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम सम्बन्ध है और शादी करना चाहते थे किन्तु घर वालो द्वारा शादी नहीं मानने पर दोनो के द्वारा भागने की योजना बनाई गयी कि जिसमें अपह्रता ने कहा कि दि. 28मार्च को सुबह के समय जब व कूड़ा फेकने निकलेगी तो वह गाड़ी की व्यवस्था कर आयेगा और वह उसके साथ चली जायेगी। किन्तु अभियुक्त गाड़ी का इन्तेजाम नहीं कर पाया। पुनः पूर्व नियोजित तरीके से सोमवार को जब सुबह 4.45 बजे जब अपह्रता कूड़ा फेकने आयी तो अभियुक्त वहीं गाड़ी लेकर खड़ा था और अपह्रता उस गाड़ी में जाकर अपने से बैठ गयी, उसे बैठता देखकर उसकी दादी चिल्लाना शुरू कर दी तो अभियुक्त वहां से गाडी से भाग गये। भागने के बाद अजय हरिजन पुर दयाशंकर निवासी सरजीकलाँ के यहाँ एक बजे दिन तक रहे उसके बाद वहाँ से कुँवरपुर थाना क्षेत्र पवाँरा अपने नानी के यहाँ चले गये। दि. मंगलवार को सुबह कहीं और भागने के फिराक में थे कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, जौनपुर के कुशल नेतृत्व व पुलिसिंग से 08.00 बजे भरही नहर के पास से बरामद कर लिया गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।