जौनपुर(2अप्रैल)। केराकत कोतवाली के सरकी चौकी अंतर्गत ज्ञानीपुर भौरा ग्राम में एक जनरल स्टोर की दुकान आग लग जाने से ढाई लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
ज्ञानीपुर भौरा ग्राम के अकबरपुर-बजरंगनगर रोड स्थित अखिलेश गुप्ता ज्ञानीपुर भौरा ग्राम में ही एक सेलुलर कंपनी के टावर में ऑपरेटर है। श्री गुप्ता मूल रूप से सिकंदरपुर बलिया के निवासी है। उसने अपनी जनरल स्टोर की दुकान टावर के पास में ही खोल रखी थी। प्रतिदिन की भांति वह दुकान पर रात 10:00 बजे तक था और उसके बाद दुकान बंद करके वह अपने किराए के क्वार्टर पर आ गया।बताया जाता है कि दूकान बंद करने के बाद सटर में एक इंच तक खुला रहता है। जिसमें चूहों से बचने के लिए वह एक बोरा लगा देता था। रात को खाना पीना खाकर सोने के बाद सुबह पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली की दुकान में आग लगी है। भागते हुए दुकान पर आया और खोल कर देखने पर पता चला कि सारा सामान जलकर खाक हो गया था। अंदाजा लगाया जा रहा है किसी ने जानबूझकर बोरे में आग लगाई जिस कारण पूरी दुकान में आग लग गई, और ढाई लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान और पुलिस को दे दिया।